भिलाई। रामनगर भिलाई निवासी 70 वर्षीय हीरादेवी चक्रवर्ती का निधन हो गया। वे पवन कुमार साहू की सास और पंकज साहू की नानी थीं। उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में शनिवार को दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। शोककुल परिवार में मंटू चक्रवर्ती, तापस चक्रवर्ती, तपन चक्रवर्ती, पवन साहू, पंकज साहू, मितुल चक्रवर्ती, तनमय चक्रवर्ती हैं।




