रामविचार नेताम बने छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर: राज्यपाल ने दिलाई नए प्रोटेम स्पीकर को शपथ… नेताम ने राजभवन में छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ… 19 से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

रायपुर। राजभवन में आज प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ लिया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम को शपथ दिलाई। रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़िया भाषा में शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ हुई। राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण की।

19 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इधर शपथ के तुरंत बाद प्रोटेम स्पीकर विधानसभा पहुंचे और अपना काम शुरू किया। आपको बता दें कि 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा और फिर अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। साथ ही नए विधायकों का शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित कई विधायक मौजूद थे। वहीं बीजेपी सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम देर शाम दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख की घोषणा होगी।

Exit mobile version