भिलाई में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: इंस्टाग्राम के जरिए की दोस्ती, फिर घर बुलाकर कई बार बनाया संबंध

भिलाई। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया था। उसने बताया कि आरोपी कुलजीत उर्फ सन्नी ने उससे झूठे प्यार का वादा किया। उसके घर मिलने आया और वहां शादी का वादा करके उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

2021 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

कुलजीत और युवती साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे। दोनों एक दूसरे के सोशल मीडिया फ्रेंड हैं। दोनों की इंस्टा में बातचीत होती रहती थी। इसके बाद कुलजीत ने उसे प्रपोज किया और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। मई 2022 में कुलजीत ने युवती से मिलने की जिद की उसे कैंप 1 गौसिया मस्जिद के पास अपने घर बुलाया।

युवती जब कुलजीत के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। युवती के अंदर आते ही कुलजीत ने दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। कुलजीत ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब युवती ने मना किया तो उसने शादी करने का वादा किया और उसके बाद जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाया।

कई साल तक किया शारीरिक शोषण

एक बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद कुलजीत आए दिन युवती के साथ जबरदस्ती करता। जब भी कुलजीत के घर में कोई नहीं होता वह युवती को फोन करके डरा धमकाकर अपने घर मिलने बुलाता। इसके बाद वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। युवती ने बताया कि कुलजीत ने एक दिन उससे कहा कि उसके भतीजे का बर्थडे है। वो अपने चाचा से 40 हजार रुपए उधार दिला दे। वो उसके एवज में उसके चाचा को 10 प्रतिशत दे देगा। रुपए लेने के बाद आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। पीड़िता ने उसके चाचा का पैसा देने के लिए कहा। इस पर कुलजीत ने युवती को बदनाम करने धमकी दी।