CG – पैसों की बारिश होगी, कमरे में अकेले भेज दो नाबालिक लड़की को… फिर पूजा के नाम पर होता था दुष्कर्म… पढ़िए ये क्राइम स्टोरी, आरोपियों में महिला भी शामिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पाखंडी बाबा व गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मास्टरमाइंड बाबा सहित गिरोह के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। एक ढोंगी बाबा पूजा कर पैसे बरसाने का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था और अनाचार की वारदात को अंजाम देता था। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दरसल ये गिरोह ऐसी लड़कियों की तलाश में रहता था, जो नाबालिग हों और ज्यादा विरोध नहीं कर पाएं। वो पूजा हमेशा अकेले कमरे में करता था और परिजनों को शामिल नहीं होने देता था। जब परिजन उससे इसकी वजह पूछते थे, तो बताता था कि दैवीय शक्तियां तुम्हारे सामने पैसा थोड़े ही बरसाएंगी। मामले में आरोपी तांत्रिक और उसके 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

परिजनों के साथ थाने पहुंची लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनकी पहचान की महिला धनिया बंजारे (42) सरसींवा थाने के बालपुर में रहती है। उसने ही तांत्रिक कुलेश्वर राजपूत के बारे में उसके परिजनों को बताया था। परिजन पैसों के लालच में आ गए।

भाठागांव निवासी हुलसी रात्रे और अपने परिजनों के साथ लड़कियां बिलासपुर आईं। यहां हाईटेक बस स्टैंड पर उनकी पहचान लिंगियाडीह के पंडित ठाकुर बाबा कुलेश्वर राजपूत और कन्हैया से कराई गई। दोनों उन्हें लेकर रतनपुर क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में रहने वाले गणेश साहू के मकान में आए।

वहां पर तथाकथित तांत्रिक ने पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र का ढोंग किया। इस दौरान एक लड़की को कमरे के अंदर अकेले लेकर गया। वहां उसने लड़की को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद दूसरी लड़की को कमरे में लेकर गया और उसके साथ भी रेप किया।

इस दौरान उसने पहली लड़की को काले कपड़े से ढंक दिया और 10-20, 50 और 100 रुपए के कुल दो हजार रुपए गिरा दिए। इसी तरह दूसरी लड़की पर भी काले कपड़े ढंककर 4 हजार रुपए रख दिए। इसके बाद आरोपी ने परिजनों को बुलाया और कहा कि पैसों की बरसात हुई है।

परिजनों ने कम पैसों के बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा कि लड़कियों ने पूजा के बीच में ही आंखें खोल दी थीं, जिसके कारण कम पैसों की बरसात हुई।

आरोपी तांत्रिक और उसके सहयोगियों ने झांसा दिया था कि तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ से हजारों-लाखों रुपए की बरसात होती है। लड़कियां और उसके परिजन पैसे लेकर घर चले गए। जब लड़कियों ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, तो परिजन हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया।

रतनपुर थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह राठौर ने बताया कि लड़कियों की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस टीम गठित की गई और अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर कथित तांत्रिक और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कथित तांत्रिक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

टीआई देवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कथित तांत्रिक लड़कियों से रेप करने के लिए अंधविश्वास की आड़ लेता था। इसके लिए उसने गिरोह बनाया था। उन्हें भी पैसों का लालच देकर उसने अपने साथ जोड़ा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये जानकारी जुटाई जा रही है कि कितनी लड़कियों का रेप आरोपी ने किया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कथित तांत्रिक और उसके सहयोगियों ने बताया है कि वो एक कुंवारी कन्या की पूजा करने के बाद एक लाख रुपए की बरसात का झांसा देता था। परिजनों को उसने बताया कि पूजा के बीच में ही एक लड़की रुपए समेटने लगी, तो 12 हजार रुपए ही मिले। वहीं दूसरी लड़की ने आंखें खोल दीं, तो भी कम रुपए मिले।

पुलिस दोनों लड़कियों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एएसपी अर्चना झा ने कथित तांत्रिक के शिकार लोगों से अपील की है कि वे सामने आकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराएं और भविष्य में ढोंगियों के चक्कर में न पड़ें।

Exit mobile version