रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) विभाग के बाद जल संसाधन विभाग और लोक निर्माण विभाग (PWD) में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये भर्तियां सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर हैं। इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, और विभिन्न विभागों द्वारा परीक्षा की डेट भी घोषित कर दी गई हैं।

PHE में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 118 सिविल के पद और 10 विद्युत/यांत्रिकी के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो चुकी थी। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2025 तय की गई थी, लेकिन अब व्यापमं की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। दरअसल, डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद अब डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका मिलेगा। इस कारण 17 मार्च को आवेदन प्रक्रिया एक दिन के लिए बाधित रही थी, लेकिन अब अंतिम तारीख बढ़ाकर 2 अप्रैल 2025 कर दी गई है। इस परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल 2025 तय की गई है।

जल संसाधन विभाग में भर्ती
जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 115 पदों पर भर्ती होगी। इसमें से 100 पद सिविल के हैं और 15 पद विद्युत/यांत्रिकी के हैं। इन पदों के लिए व्यापमं द्वारा 20 जुलाई 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जल्द ही व्यापमं से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग (PWD) में भर्ती
लोक निर्माण विभाग (PWD) में कुल 113 असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 96 पद सिविल के हैं और 17 पद विद्युत/यांत्रिकी के हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि
जल संसाधन विभाग और पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को विभागों और व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर भर्ती संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और अधिसूचनाओं पर्पट कर सकते है।
