खैरागढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि किसानों को 2800 रुपए धान की कीमत देने पर छत्तीसगढ़ दिवालिया हो जाएगा। उपचुनाव में प्रचार के लिए आए पटेल ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं।
पटेल के इस बयान पर राजनीति तेज हो गयी है कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि भाजपा ये सोचती है कि किसानों को ज़्यादा पैसा देना प्रदेश को दिवालिया करना है। इसीलिए डॉ रमन सिंह की सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की 300 रुपये धान बोनस नहीं दिया, दो साल का बोनस खा गए, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। खाद के दाम बढ़ा दिए। भाजपा कितनी बड़ी किसान विरोधी है ये बात भाजपा नेता प्रल्हाद पटेल ने कह कर भाजपाई मानसिकता को उजागर कर दिया है।