दुर्ग की 7 साल की मासूम नित्या साहू के इलाज के लिए मदद की गुहार: इलाज में खर्च हो चुके है 10 लाख, नागपुर में चल रहा इलाज… परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर, 10 लाख रुपए से अधिक खर्च का अनुमान, आपके सहयोग और प्राथनाओं की जरुरत…

दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम बोरई निवासी रामकृष्ण साहू की पुत्री कु.नित्या साहू 7 वर्ष जो की विलक्षण जीबीएस वायरस के अटैक से ग्रसित है जिनका इलाज न्यूराॅन हास्पिटल नागपुर में चल रहा है जिस पर अभी तक 8 से 10 लाख रुपए इलाज में लग चुका है। आगे भी 10 लाख रुपए से अधिक खर्च का अनुमान है पिता प्राइवेट सेक्टर में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है। इनके पास कोई पैतृक संपत्ति नहीं है पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण इलाज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्ची के परिजनों ने समाजिक बन्धुओं से सादर निवेदन और अपील किया है कि, इस बच्ची के इलाज में होने वाले व्यय के लिए स्वतंत्र मन से सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें साथी बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।

संपर्क नंबर 8964030063
खाता क्रमांक 50100283161185
IFSC CODE  HDFC0000910

Exit mobile version