भिलाई स्टील प्लांट की सराहना: BSP टीम द्वारा प्रस्तुत रिसर्च पेपर ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जीता अवार्ड… “डीकार्बोनाइजेशन इन स्टील इंडस्ट्री थ्रू प्रोसेस इम्प्रूवमेंट” विषय पर आधारित

भिलाई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) की 77वीं वार्षिक तकनीकी बैठक और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से 24 नवंबर 2023 तक केआईआईटी, भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम तथा आईआईएम, भिलाई चैप्टर के सदस्यों द्वारा ‘‘डीकार्बोनाइजेशन इन स्टील इंडस्ट्री थ्रू प्रोसेस इम्प्रूवमेंट‘‘ विषय पर प्रस्तुत तकनीकी पेपर की सराहना की गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार और महाप्रबंधक (आरसीएल) आईआईएम, भिलाई चैप्टर के अध्यक्ष के वी शंकर के मार्गदर्शन में आईआईएम भिलाई चैप्टर के सचिव, बीएसपी और आईआईएम भिलाई चैप्टर के अधिकारियों की टीम ने केआईआईटी, भुवनेश्वर में आयोजित मेगा इवेंट में भाग लेकर अपने तकनीकी पेपर और पोस्टर प्रस्तुत किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने ‘‘डीकार्बोनाइजेशन इन स्टील इडस्ट्री थ्रू प्रोसेस इम्प्रूवमेंट‘‘ विषय पर तकनीकी पेपर प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज और सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-3) रजत कुमार सरकार की टीम ने ‘‘डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन टेक्नोलॉजीस‘‘ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार जीता। इस सम्मेलन में जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, आदित्य बिड़ला हिंडाल्को आदि धातु उद्योगों की टीमों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) आर आनंद, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-3) रजत कुमार सरकार, प्रबंधक (आरसीएल) सोनल श्रीवास्तव, सीनियर टीए (एम एंड यू) और आईआईएम, भिलाई चैप्टर के संयुक्त सचिव उदय भानु तिवारी आईआईएम, भिलाई चैप्टर कोषाध्यक्ष एसएसआरसी मूर्ति की टीम ने भाग लिया और तकनीकी पेपर प्रस्तुत किया।

सेमिनार में भाग लेने वाले धातुविदों और सामग्री वैज्ञानिकों, इंजीनियरों ने ज्ञानवर्धक जानकारी व अपने समृद्ध अनुभव साझा किए तथा नए विचारों का आदान-प्रदान किया। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईआईएम-एटीए के दौरान हरित विनिर्माण, रणनीतिक और दुर्लभ धातुओं, एडिटिव विनिर्माण और सामग्रियों के त्वरित विकास जैसे प्रासंगिक समसामयिक विषयों पर प्रकाश डाला। इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषय शामिल थे जिनसे औद्योगिक समुदाय को लाभ प्राप्त होगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) व आईआईएम, भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष सौम्य तोकदार तथा महाप्रबंधक (एसएमएस-3) व आईआईएम, भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष ए बी श्रीनिवास सहित आईआईएम, भिलाई चैप्टर ने टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...

गवर्नर बदले गए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन राज्यों...

डेस्क। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर...

CG News : ट्रक से टकराई बस, दो लोगों...

जगदलपुर। बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना...