OBC विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू का इस्तीफा: सोनिया गांधी को भेजे पत्र में लिखा – “पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए समय नहीं दे पा रहा था”

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस्तीफ़ा के कारण में लिखा है “दायित्वों के निर्वहन के लिए समय नहीं दे पा रहा था” गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू AICC में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। उन्होंने अब कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने 2018 में बड़ी जिम्मादारी सौंपी थी।

मंत्री साहू के इस्तीफे की जानकारी पीसीसी के मीडिया विभाग में मंत्री ताम्रध्वज साहू के हवाले से इन शब्दों में दी गई है- दो महत्वपूर्ण पदों की व्यस्तताओं के का कारण मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के रास्ट्रीय अध्यक्ष पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए समय नहीं दे पा रहा था।

विभिन्न प्रदेशों में सांगठनिक दौरे के लिए भी समय नहीं निकल पा रहा था अतः पार्टी के हित में मैंने कांग्रेस ओबीसी विभाग के रास्ट्रीय अध्यक्ष के पद से अपना त्यागपत्र मान सोनिया गांधी जी को प्रेषित किया है।

Exit mobile version