भिलाई। गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने हितग्राहियों को प्राथमिकता अनुसार प्रधान मंत्री आवास मुहैय्या कराया जा रहा है। वहीं कई असामाजिक तत्व के लोग इन आवासों पर बलात रूप से कब्जा कर अपना बसेरा बना लिए हैं। भिलाई निगम क्षेत्र के शांतिनगर वार्ड 14 में भी कुछ इसी तरह का अवैधानिक नजारा देखने को मिल रहा है। बता दे कि शांति नगर में पीएम आवास योजना के तहत 36 आवास बनकर तैयार हैं। लेकिन वैध हितग्राहियों को आवंटित होने के पूर्व ही ये आवास अवैध व असामाजिक लोगों के कब्जे में आ गए हैं। 40 से 50 लोग मलिन बस्तियों से आकर पूर्ण रूप से निर्माण हो चुके आवासों के ताला तोड़कर बिना आवंटन के रह रहे हैं। वार्ड के संभ्रात व वास्तविक रूप से हकदार लोग वार्ड पार्षद अभिषेक मिश्रा के पास आकर शिकायत कर रहे हैं कि कई आपराधिक किस्म के लोग निवास करने आए हैं। इस मामले को पार्षद अभिषेक ने गम्भीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया। और उनके द्वारा अवैध कब्जाधारियों से पूछताछ की गई कि आपके पास निगम का आवंटन-पत्र है क्या? यदि है तो दिखावे। उनके द्वारा आवास खाली करने की बात पर कुछ महिला-पुरूष अभद्र व्यवहार करते हुए उनपर हावी हो गए। हम आवासहीन हैं। किराए के मकान पर रहते थे, इसलिए यहां कब्जा कर लिए। उन लोगों के द्वारा यहां तक कहा गया कि हम यहां से नहीं जाएंगे। आपको जो कार्यवाही करनी है कर ले। पार्षद ने समझाइस के बाद भी नहीं मानने पर जोन आयुक्त पूजा पिल्लई व महापौर नीरज पाल से शिकायत की। वैशाली नगर जोनायुक्त ने अवैध कब्जाधारियों को सात दिवस के भीतर आवास रिक्त करने नोटिस थमाया। नोटिस के बाद भी इन पर कोई असर नहीं हुआ और ये आज भी निगम प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए बिंदास रह रहे हैं। पार्षद मिश्रा ने निगम प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इन आवासों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करते हुए लॉटरी प्रक्रिया से पात्र हितग्राहियों को आवंटित करे।