भव्य हो गया भिलाई निगम का पहला तीज मिलन समारोह: हजारों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा…खेल में दिखाया अपना दम खम…छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में नजर आईं महिलाएं, समाज में बेहतरीन काम करने वालों को किया सम्मानित, तस्वीरों में देखिए ये आयोजन

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा पहली बार तीज मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव एवं अध्यक्षता महापौर नीरज पाल रहे। छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने तथा इससे जोड़ने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए विशेष तौर पर तीज मिलन महोत्सव का आयोजन सर्व समाज मांगलिक भवन बैकुंठधाम तालाब के समीप किया गया। जिसमें प्रारंभिक तौर पर महिलाओं ने छत्तीसगढ़िया खेल में हिस्सा लेकर विजेता बने। इस तीज मिलन समारोह में भिलाई टाइम्स की सीईओ शिल्पी घोष साहू को भी सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके आइडिएशन की तारीफ सबने की।

महिलाओं ने बढ़ चढ़कर तीज मिलन महोत्सव में भाग लिया। भिलाई निगम के सभी वार्डों से महिलाएं एवं उनके परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। खेल के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन का आनंद भी महिलाओं ने लिया। अंजोर लोक कला मंच की गरिमा/स्वर्णा दिवाकर ने छत्तीसगढ़ी नृत्य के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया और अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

महिलाओं के लिए भोजन एवं नाश्ता आदि की व्यवस्था भी की गई थी। संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग की प्रभारी रीता सिंह गेरा ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की थी, तीज मिलन महोत्सव को उन्होंने महापौर नीरज पाल की पहल से ऐतिहासिक बनाया। उन्होंने कहा कि महापौर की पहल से पहली बार ऐसा भव्य आयोजन तीज मिलन महोत्सव का आयोजित हुआ है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से छत्तीसगढ़ी परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।


यह रहे उपस्थित मिला सम्मान तीज मिलन महोत्सव में प्रतिमा चंद्राकर पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण, अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा, भिलाई निगम सभापति गिरवर बंटी साहू, तुलसी साहू, ओम शांति सेक्टर 7 की संचालिका आशा बहन,

जोन अध्यक्ष मदर टैरेसा नगर जलंधर सिंह, महापौर परिषद के सदस्य मीरा बंजारे, नेहा साहू, केशव चौबे एवं चंद्रशेखर गवई, वार्ड पार्षद एन शैलजा राजू, स्वयं सिद्धा की डायरेक्टर सोनाली चक्रवर्ती, शिल्पी घोष साहू, सरिता साहू, गीता सिंह, विभा सिंह, पारुल जायसवाल, किरण सिंह, मणि मेखला शुक्ला, निहारिका सिंह, रसिका बहादुर, राजश्री नायडू, निमिषा सिंह,

श्रीलेखा वेरुलकर, मोनिका श्रीवास्तव, सुजाता अय्यर, कविता वर्मा, ज्योति पाऊंरंग, गायत्री राठौर, आभा शशीकुमार, खुशमंजली देशमुख, दीपशिखा भटनागर, सीमा सिंह, शशि प्रभा सिंह, शिवराज सिन्हा, नीलनी, शबाना अंसारी, सौम्या खरे, डॉक्टर नागमणि, संगीता सिंह, वेदवती मंडावी एवं उज्जवला तमेर आदि उपस्थित रहे तथा इन्हें निगम के द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।


खेल प्रतियोगिताओं में इन प्रतियोगिताओं ने मारी बाजी छत्तीसगढ़ी परंपरागत खेल को देखते हुए विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं की बात करें तो मटकी फोड़ में सरिता गुप्ता, गोला फेंक में बबीता भगत एवं मंजू चौधरी, रस्सी खींच में परमजीत की टीम, कुर्सी दौड़ में विमला यादव एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता में पूनम साहू प्रथम रही जिन्हें सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार से प्रारंभ हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम अंजोर लोक कला मंच गरिमा/स्वर्णा दिवाकर के द्वारा 4 घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार से उन्होंने अपना कार्यक्रम प्रारंभ किया।

छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अंजोर लोक कला मंच ने दी। कार्यक्रम के अंत तक शानदार प्रस्तुति रही। अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर हुए इसमें भिलाई के नन्हे कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

Exit mobile version