CG – सड़क हादसे में रिटायर्ड कांस्टेबल की मौत: बाइक सवार रिटायर्ड हवलदार को ट्रक ने मारी टक्कर… मौके पर ही हो गई मौत… पुलिस जांच में जुटी

Retired constable dies in road accident

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में रिटायर्ड हवलदार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक को ट्रक के टक्कर मार देने के बाद यह हादसा हुआ है। रिटायर्ड हवलदार का नाम लाला चंद्राकर बताया जा रहा है। घटना पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त आबकारी विभाग से रिटायर्ड हवलदार लाला चंद्राकर किसी काम से बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ही रिटायर्ड हवलदार की मौत हो गई स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

मिली जानकारी के मुताबिक हवलदार के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है पंचनामा कर पलारी पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version