अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शिक्षक से 1.30 लाख रुपये की उठाईगिरी हुई है। घटना उस वक्त हुई, जब रिटायर्ड शिक्षक स्टेट बैंक से पैसे निकालने के लिए गया था। पैसा निकालकर जैसे ही शिक्षक बैंक से बाहर निकला और होटल में नाश्ता करने गया, उसी दौरान शातिरों ने लाखों की उठाईगिरी करके फरार हो गया। इस मामले में शिक्षक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जांच अधिकारी ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुखरी के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक रामधनी राम चौधरी घरेलू काम के लिए रुपए निकालने अंबिकापुर के मेन एसबीआई ब्रांच में पहुंचे हुए थे। एक अज्ञात व्यक्ति लगातार उनका पीछा कर रहा था। रिटायर्ड टीचर ने बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपए निकाले और शहर के वेलकम होटल में नाश्ता करने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान पीछा कर रहे अज्ञात युवक बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक बैग को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।