रायपुर। तहसील में सभी कामों को ऑनलाइन करने के विरोध में एक बार फिर प्रदेशभर के राजस्व निरीक्षक और पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते जमीन संबंधित नक्शा, खसरा, बटांकन, नामांतरण, डायवर्सन, सीमांकन समेत सभी तरह के काम बंद हो गए हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हड़ताल में गए राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों का कहना है कि जब तक हड़ताल चलेगी कोई काम नहीं होगा। आरआई और पटवारियों की मुख्य मांग है कि ऑनलाइन काम के बदले इंटरनेट डेटा रिचार्ज संबंधित भुगतान मिलना चाहिए। बिना इंटरनेट भत्ता के वे काम नहीं करेंगे। 16 दिसंबर से आरआई-पटवारियों ने पहले विरोध किया फिर काली पट्टी बांधकर काम की, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से काम बंद कर दिया है।