भिलाई। निगम भिलाई के पांच बार के पार्षद तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन की अगुवाई में रविवार को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग दुर्ग मानस भवन पहुंचे। जहां सभी ने पूरे उत्साह के साथ जेल भरो आंदोलन में शिरकत की।
रिकेश सेन ने दो दिन पूर्व सोशल मीडिया में जारी वीडियों में जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आंंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने पार्टी में चल रही गुटबाजी से हटकर सिर्फ पार्टी के हित में काम करने की अपील की थी, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया, और रविवार को उनकी अगुवाई में दुर्ग के लिए रवाना हुए।
मानस भवन दुर्ग में रिकेश सेन के साथ गए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए अन्य कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर रिकेश सेन ने कहा कि भाजपा ने राज्य सरकार के काले कानून के खिलाफ अपनी ताकत दिखाई है। जब तक काला कानून वापस नहींं लिया जाता, भाजपा सड़क पर आकर इसी तरह की लड़ाई लडे़गी। उन्होंने भिलाई व दुर्ग के सभी बड़े भाजपा नेताओं को आंदोलन को एकजुट होकर सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।