Bhilai Times

रिंकू साहू बने BJP के मीडिया प्रभारी… समाज के लोगों ने दी बधाई

रिंकू साहू बने BJP के मीडिया प्रभारी… समाज के लोगों ने दी बधाई

भिलाई। रिंकू साहू को भारतीय जनता पार्टी की मीडिया प्रभारी बनाया गया है। समाज के लोग रिंकू साहू को बधाई देने उनके निवास पहुंचे। जिसमें रमेश साहू, रिसाली तहसील उपाध्यक्ष ललित साव इकाई अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू, स्वच्छता प्रमुख हरदेव साहू, वार्ड पार्षद ईश्वरी नेताम, इकाई उपाध्यक्ष नेम साहू,जीवन कला साहू , इकाई उपाध्यक्ष थानेश्वर प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष महावीर साहू, विष्णु साहू, भुवन साहू, राकेश साहू, बसंत साहू, राजेन्द्र साहू शामिल रहे। सभी ने रिंकू साहू को नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत बधाई व उनके राजनीतिक जीवन के लिए उज्जवल भविष्य कामना किये, कार्यक्रम का संचालन सचिव थगेश्वर साहू ने किया।


Related Articles