Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में मातम में बदली रथयात्रा की खुशिया: रथयात्रा में किशोर की मौत… पेट्रोल पंप के सामने रथ के नीचे आया नाबालिग छात्र

छत्तीसगढ़ में मातम में बदली रथयात्रा की खुशिया: रथयात्रा में किशोर की मौत… पेट्रोल पंप के सामने रथ के नीचे आया नाबालिग छात्र

रथ का गुमब्ज युवक के सिर पर जा गिरा जिसके चलते यह घटना घटी

नवापारा, राजिम। पुरे देश में आज रथ यात्रा का धूम था। वही दुखद खबर छत्तीसगढ़ के राजिम जिले से निकल कर आ रही है। नवापारा शहर में रथयात्रा में एक किशोर की दबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोहित रात्रे, पिता शोभा राम रात्रे, उम्र16 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक खोलीपारा का रहने वाला था। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, पुलिस द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा लाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि, मृतक रथ के साथ चलते हुए रायपुर राजिम रोड से गुजर रहा था, तभी रिलायंस पेट्रोल के पास यह घटना रथ का कुछ हिस्सा टूटने से हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रथ का गुमब्ज युवक के सिर पर जा गिरा जिसके चलते यह दुखद घटना हुई। फिलहाल नवापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं, और इस पर जाँच में जुट गई हैं। मृतक के शव को मरचूरी में रखवा दिया गया हैं।


Related Articles