रिसाली मेयर और सभापति से साहू युवा प्रकोष्ठ ने की मुलाकात…सिटी बस सर्विस शुरू करने रखी मांग, समाज के उत्थान पर हुई लंबी चर्चा

भिलाई। युवा प्रकोष्ट तहसील साहू संघ रिसाली के पदाधिकारियों ने प्रथम महापौर शशि सिन्हा एवं सभापति केशव बंछोर से सौजन्य मुलाकात की। साथ ही उन्हें निगम के प्रथम महापौर व सभापति बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ के संयोजक विनय गजपाल ने क्रमबद्ध महापौर व सभापति से युवाओं के स्व-रोजगार एवं उनके निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण के लिए चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने ने युवाओ के कॉलेज जाने के लिए हो रहे समस्याओं के देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महापौर व सभापति से सिटी बस चालू कराये जाने हेतु मौखिक रूप से निवेदन किया।

इसमे मुख्य रूप से शिशिर साहू, राजेश साहू, टिकेंद्र साहू, प्रशांत साहू, प्रदीप साहू, प्रमोद साहू, प्रेमचंद साहू, तामेश साहू, चंद्रकांत साहू, त्रिवेन्द्र साहू, पवन साहू, वेदांत साहू, थालेश साहू, मनीष साहू, राहुल साहू समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version