छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट: बंदूक की नोक पर 5 करोड़ के सोने जेवरात लेकर भागे… CCTV में कैद हुए बदमाश; इलाके में सनसनी

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को यहां एक ज्वेलरी शॉप में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 5 करोड़ की सोने की लूट हो गई है। बदमाशों ने संचालक पर कट्टे की बट से हमला किया। इसके बाद गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया था।

Exit mobile version