भिलाई। सुने मकान का ताला तोड़कर सारा सामान पार करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया की हरि नगर मकान नंबर 527/59 वार्ड 59 निवासी रोहित कुमार बैंक आफ महाराष्ट्रा श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज कैम्पस शाखा जुनवानी भिलाई में कैशियर के पद पर है।
4 अक्टूबर की सुबह अपनी पत्नि व बच्चे के साथ मकान में ताला जड़कर बेटे का मुंडन कराने बाबा बैधनाथ धाम देवघर झारखंड गया हुआ था। 10 अक्टूबर की रात को जब अपने घर वापस लौटा तो मकान के मेन गेट में ताला लगा हुआ था। लेकिन मकान के भीतर घुसते ही दरवाजा का कुंडी व ताला टूटा पड़ा मिला। मकान के अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। जिसमें रखे सोने का हार, सोने का कान का सेट, मंगलसूत्र, चार नग सोने की अंगुठी, एक जोडी सोने की कान की बाली, दो नग सोने का लाकेट, एक नग डायमंड रिंग,दो जोडी चांदी की पायल, चांदी की बिछिया व नगदी रकम 5000 रूपये गायब मिला। चोरी हुए सामान की कीमत 90 हज़ार रुपये आंकी गई है।