भिलाई में बाल बाल बची युवक की जान: चलती ट्रैन में चढ़ते वक्त फिसला हाथ, प्लेटफार्म और ट्रैन के गैप में गिरने से पहले… RPF जवान ने खींच कर बचाई जान; CCTV फुटेज आया सामने; देखिए Video

भिलाई। दुर्ग जिले के पावर हाउस स्टेशन में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। दरहसल, चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक व्यक्ति फिसल कर पटरियों के बीच आने ही वाला था की आरपीएफ के प्रधान आरक्षक ने दौड़कर उसक जान बचा ली। आपको बता दें कि यह घटना कल शाम की है जब ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर अमरकंटक एक्सप्रेस पहुंची थी। यात्री की पहचान परमेंद्र पांडेय निवासी शुभम विहार, बिलासपुर की रूप में हुई है।

देखिए Video :-

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से जैसे ही रवाना होने‌ लगी। चलती ट्रैन में चढ़ने के प्रयास में परमेंद्र का हाथ फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रैन के मध्य गैप से ट्रैक की ओर खिचाने लगा। इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एस के तिवारी ने उसे बचाया।

गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 18:42 बजे आगमन कर 18.44 बजे प्रस्थान की। यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में यात्री को बिठाकर पानी पिलाकर रेस्ट कराया गया फिर दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।