दुर्ग स्टेशन में इस ट्रैन में RPF ने मारी रेड: दो बैग में मिला 30 Kg लावारिस गांजा… आरोपी मौके से फरार, लाखों रूपए में है कीमत… तस्कर की तलाश जारी

दुर्ग। दुर्ग में रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) ने ट्रैन से 30 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रूपए आंकी जा रही है। दरहसल दुर्ग RPF की टीम ने ट्रेन से दो बड़े बैग में गांजे मिला है। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि, गांजा किसका है ये पता नहो चल पाया है क्योकि गांजे के साथ कोई भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। फिलहाल RPF ने GRP (गवर्मेंट रेलवे पुलिस) को मामला ट्रांसफर कर दिया है। GRP ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम दुर्ग RPF के प्रभारी एसके सिन्हा को सूचना मिली कि, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी की जा रही है। प्रभारी सिन्हा ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का इंतजार किया। जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में पहुंची, तत्काल टीम ने जनरल बोगी में सर्चिंग शुरू की। पुरी-अहमदाबाद ट्रेन के नागपुर की ओर स्थित जनरल बोगी में दो राजश्री के बड़े बैग बरामद किए जिसमें 18 पैकेट में करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ।

दुर्ग RPF प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पुरी-अहमदाबाद की बोगी में दो बैग गांजा जा रहा है, जिस पर हमने टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर GRP को सुपुर्द किया है। आरोपी की पतासाजी चल रही है। अधिकारियों की माने तो आरोपी दोनों बैग को जनरल बोगी में छोड़कर आसपास की ही बोगी में रहा होगा और RPF की टीम को देख आरोपी सतर्क होकर फरार हो गया होगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली...

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन...

दुर्ग: अवैध धान खरीदी/बिक्री करने वालो पर राजस्व एवं...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में फर्जी/अवैध धान की बिक्री रोकने सतत् कार्यवाही...

संभागायुक्त राठौर ने अपराधी को केन्द्रीय जेल दुर्ग में...

दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के प्रतिवेदन पर स्वापक, औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ, अवैध व्यापार, निवारण अधिनियम-1988 की...

CG – महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी खबर: नगरीय...

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने...

ट्रेंडिंग