दुर्ग स्टेशन में इस ट्रैन में RPF ने मारी रेड: दो बैग में मिला 30 Kg लावारिस गांजा… आरोपी मौके से फरार, लाखों रूपए में है कीमत… तस्कर की तलाश जारी

दुर्ग। दुर्ग में रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) ने ट्रैन से 30 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख रूपए आंकी जा रही है। दरहसल दुर्ग RPF की टीम ने ट्रेन से दो बड़े बैग में गांजे मिला है। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि, गांजा किसका है ये पता नहो चल पाया है क्योकि गांजे के साथ कोई भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। फिलहाल RPF ने GRP (गवर्मेंट रेलवे पुलिस) को मामला ट्रांसफर कर दिया है। GRP ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम दुर्ग RPF के प्रभारी एसके सिन्हा को सूचना मिली कि, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी की जा रही है। प्रभारी सिन्हा ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का इंतजार किया। जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में पहुंची, तत्काल टीम ने जनरल बोगी में सर्चिंग शुरू की। पुरी-अहमदाबाद ट्रेन के नागपुर की ओर स्थित जनरल बोगी में दो राजश्री के बड़े बैग बरामद किए जिसमें 18 पैकेट में करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ।

दुर्ग RPF प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पुरी-अहमदाबाद की बोगी में दो बैग गांजा जा रहा है, जिस पर हमने टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर GRP को सुपुर्द किया है। आरोपी की पतासाजी चल रही है। अधिकारियों की माने तो आरोपी दोनों बैग को जनरल बोगी में छोड़कर आसपास की ही बोगी में रहा होगा और RPF की टीम को देख आरोपी सतर्क होकर फरार हो गया होगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग