दुर्ग में RPF ने बरामद किया नशीली सिरप का जखीरा, एक युवक गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग रेलवे पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के तहत आज आरपीएफ दुर्ग के जवानों ने दुर्ग स्टेशन के यार्ड के पास नशीली सिरप का जखीरा ले जाते एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से लगभग एक लाख रुपए का सिरप बरामद किया गया है।

आरोपी प्रेम प्रकाश नेताम मिलपारा पाटन का रहने वाला है। आरपीएफ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जीआरपी चौकी के सुपुर्द किया। आरपीएफ के थाना प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे यार्ड के पास एक संदिग्ध युवक बैठा था। उसके पास दो बैग रखे हुए थे। वह उन दोनों बैग को किसी तरह स्टेशन के बाहर निकालने की फिराक में था।

मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने युवक से पूछताछ करते हुए उसके दोनों बैग को चेक किया। उस युवक के बैग में कोडीन फास्फेट सिरप, ब्लूरेक्स टी सिरप मिला। आरोपी के पास से कुल 508 नग सिरप पुलिस को मिला, जिसकी कीमत लगभग 91,440 रुपए आंकी गई है। आरपीएफ ने औषधि निरीक्षक से चेक कराने के बाद आरोपी 26 वर्षीय प्रेम प्रकाश नेताम निवासी वार्ड नंबर 6 मिलपारा पाटन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जीआरपी के सुपुर्द किया।

Exit mobile version