एंटरटेनमेंट डेस्क। RRR मूवी को भारत के बाद पुरे विश्व में भी बहुत जयादा प्यार मिल रहा है. हर तरफ एसएस राजमौली की RRR और उनकी टीम के काम की तारीफ हो रही है. देशभर में तहलका मचाने के बाद अब फिल्म ने विश्व के सबसे बड़े अवार्ड में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी हासिल कर लिया है.

देखिये वीडियो :-

भारत के लिए ये गर्व की बात है. फिल्म RRR के सुपरहिट गाने ‘नाटु-नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया है. संगीतकार एमएम केरावनी, गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज द्वारा बनाए गए इस कमाल के गाने को 80वें गोल्डन ग्लोब का सर्वश्रेष्ठ गाना घोषित किया गया है.

रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इससे पहले लॉस एंजेलिस में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो शेयर किया था. फिल्म से जुड़ा ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ. इस वीडियो में थिएटर के बीच ‘नाटु-नाटु’ गाना चल रहा है और ऑडिएंस थिएटर में ही नाचने लगती है.

मेकर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘क्या आपको नाटु के बारे में पता है? लॉस एंजेलिस में लोग अपनी आंखों से देख रहे हैं. वीडियो में लड़कियां बिलकुल रामचरण और जूनियर एनटीआर के रंग में दिख रही हैं.’ फिलहाल ऑस्कर में नॉमिनेट हो चुकी फिल्म से देशभर के फैंस को बहुत उम्मीदें.


