भिलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला दुर्ग की समन्वय बैठक हुई। इसमें अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा वृत्तकथा का वाचन हुआ। इसके मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक कमल राठौड़ थे। विभाग प्रचारक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभा में भारत को स्वालम्बी बनाने के अवसर बढ़ाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।
मंच पर विभाग कार्यवाहक भूषण साहू, जिला कार्यवाहक दिलेश्वर उमरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसमें सभी संघटकों द्वारा आगामी कार्यकर्मों की जानकारी दी गई। सभा में चेलाराम साहू, अतुल नागले, विजय अग्रवाल, नागेश्वर राव, सुनील पटेल, नीलमणि मढ़रिया, प्रीतपाल बेलचंदन, अमर सुराना, संजय उमक, शिरीष अग्रवाल, ललित चंद्राकर, महेश यादव, नितेश साहू, आकाश ठाकुर, शिवेंद्र परिहार, अजय ताम्रकार, नितेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।