- तीन दिन में बच्चा चोर के आरोप में पिटाई का दूसरा बड़ा मामला
- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण इलाके के खोपली गांव की घटना
- सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
- दुर्ग पुलिस ने की घटना की पुष्टि
- मचांदुर पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
- मानसिक रोगी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे लोग
भिलाई। दुर्ग जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर तीन साधुओं की पिटाई करने के बाद अब एक मानसिक रोगी को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला उतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी अंतर्गत घोपली डी पारा गांव का है। यहां कुछ युवक मानसिक रोगी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। इतना सब हो जाने के बाद भी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह मामले को दबाने में लगी हुई है।
मचांदुर चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली थी घोपली डी पारा गांव में कुछ लोग युवक को पीट रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची पता चला कि कुछ लोगों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त की पिटाई कर दी है। इसके बाद पुलिस विक्षिप्त को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल लाई और उसका मुलाहिजा करवाया। विक्षिप्त को अभी भी चौकी में रखा गया है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर भेजा जाएगा। इस मामले में दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा का कहना है कि यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी जानकारी ली जाएगी और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि मामले की जानकारी है। हमने विक्षिप्त को रेस्क्यू कर लिया है।