CSVTU इंटर कॉलेज फुटबॉल के फाइनल में रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज R-1 ने मारी बाजी… सीनियर पार्षद वशिष्ठ ने वितरित किए पुरस्कार

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसका आज फाइनल मुकाबला रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज और रूंगटा फार्मेटिकल कॉलेज के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में RCET भिलाई ने फार्मेसी कॉलेज को 8-7 से मात दी।

इस कॉम्पीटीशन में 11 टीमों ने हिस्सा लिया। आज पहले सेमीफइनल मैच में रूंगटा R-1 समूह की फार्मेसी टीम ने शंकरा टेक्निकल कैंपस भिलाई को 1-0 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में RCET भिलाई ने BIT दुर्ग को 1-0 के अंतर से हराकार फाइनल में प्रवेश किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में भिलाई नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गाय और साथ उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। रूंगटा समूह के खेल प्रभारी डॉ. अमित श्रीवास्तव ने उपरोक्त जानकारी दी।

Exit mobile version