रूंगटा पब्लिक स्कूल को मिली CBSE जोनल तीरंदाजी प्रतियोगिता की मेजबानी: वेस्ट बंगाल, ओडिशा और नार्थ ईस्ट के राज्य से स्टूडेंट्स होंगे शामिल… पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर राजेश चौहान होंगे चीफ गेस्ट; जानिए शेड्यूल

भिलाई। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा हर साल वार्षिक तीरंदाजी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर इस बार रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई को मिला है, जो रूंगटा पब्लिक स्कूल के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के तीरंदाजी प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों को तीन आयु वर्ग श्रेणियों में बांटा गया है, जो 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम हैं।

इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी पूर्वी क्षेत्र – पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, त्रिपुरा, मिजोरम, असम आदि स्कूल के है। इन क्षेत्रों से कुल 51 से अधिक टीमों ने भाग लिया है। जिसमें लगभग 160 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। रूंगटा पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी निर्णायकों और प्रशिक्षकों की देखरेख में कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 20, 21 और 22 सितंबर को रुंगटा पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान, एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रुंगटा, एसआरजीआई के निर्देशक जवाहर सूरी सेठी,एसआरजीआई के निर्देशक साकेत रूंगटा, स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार, उपप्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति सिंह सम्मिलित होंगे। तीरंदाजी का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच तीरंदाजी को एक खेल के रूप में बढ़ावा देना, तीरंदाजी में युवा प्रतिभाओं की पहचान करना, तथा प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने आप को दूसरों से अधिक श्रेष्ठ बताते हुए प्रतियोगिता जीतना है। सीबीएसई जोनल तीरंदाजी प्रतियोगिता युवा तीरंदाजों को अपना कौशल दिखाने, दूसरों से सीखने और अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। यह छात्रों के लिए अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने और खेल में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।

एसआरजीआई के निर्देशक जवाहर सूरी सेठी ने कहा कि सीबीएसई ने रुंगटा पब्लिक स्कूल को यह प्रतियोगिता कराने का जो अवसर प्रदान किया, उसके लिए हम सीबीएसई का तहे दिल से अभारी है। एसआरजीआई के निर्देशक साकेत रूंगटा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमें इस तरह की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। यह न केवल छात्रों के कौशल को निखारने का एक अवसर है, बल्कि खेलों के प्रति उनके जुनून को भी प्रोत्साहित करेगा।” एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रुंगटा जी ने कहा कि हमें इस तरह तीरंदाजी प्रतियोगिता की मेजबानी करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। खेल सिर्फ हमें एक दूसरे राज्य से नहीं जोड़ता बल्कि एक दूसरे की संस्कृति को भी जानने का अवसर प्रदान करता है।