दुर्ग में सदगुरु कबीर त्रिदिवसीय सत्संग समारोह में पहुंचे भागलपुर के गुरुदेव अभय साहेब और धमतरी के महंत त्रिलोकी साहेब, भजन-प्रवचन एवं सात्विक यज्ञ चौका आरती हुआ संपन्न

दुर्ग। दुर्ग में पोटियाकला वार्ड 53 ,54 दुर्ग के द्वारा श्री सदगुरु कबीर त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। तृतीय दिवस संत समागम में क्रांतिकारी एवं तेजस्वी परम पूज्य गुरुदेव अभय साहेब भागलपुर (बिहार) के द्वारा समस्त भक्तजनों को यह बताया गया कि मनुष्य के अंदर में एक अहंकार एवं दूसरा विकार होता है। इन दोनों को त्याग करना चाहिए एवं महंत त्रिलोकी साहेब पोटियाडीह धमतरी के द्वारा भजन व प्रवचन एवं सात्विक यज्ञ चौका आरती संपन्न हुआ। अध्यक्ष किसुन साहू ,संरक्षक अनुरुप साहू सलाहकार शेखर साहू, टामन साहू भुनेश्वर, संतराम साहू, नरसिंह साहू, कौशल साहू लालाराम साहू डेहर साहू उपस्थित थे।

Exit mobile version