केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में किया लैंड: एयरपोर्ट में CM साय ने किया स्वागत… विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने हाउस पहुंचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने विधानसभा पहुंच गए है। इस दौरान शाह वामपंथी उग्रवाद पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में होगी। एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अमित शाह का पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। माना विमानतल पर उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल और पूर्व आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इससे पहले शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मांडविया प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Exit mobile version