रायपुर ग्रामीण से संदीप साहू… 90 सीट में से संदीप पहले दावेदार, जिन्होंने पहला आवेदन छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में अर्पित किया… युवाओं में जबरदस्त जोश

रायपुर। सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में विधानसभा में टिकट पाने दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को देना शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में मंगलवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के दावेदारी के लिए वर्तमान में तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त) व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू रायपुर ग्रामीण से जिला कांग्रेस कमेटी गाँधी मैदान रायपुर पहुंचकर समर्थकों की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के आवेदन प्रक्रिया अनुरूप आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में समर्थकगण उपस्थित रहें। आवेदन करने के पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी व भगवान राम का पूजा अर्चना भी किया।

Exit mobile version