CG – कल शाम 6:30 बजे तक खुले रहेंगे स्कूल… शिक्षा विभाग ने निर्देश किया जारी… जानिए क्यों ?

रायपुर । बुधवार शाम 23 अगस्त 2023 को जब भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन ‘चंद्रयान-3’ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर पहली बार लैंड करेगा तब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में छात्र इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इस अवसर पर छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए यह विशेष व्यवस्था करने का स्कूलों को निर्देश दिया है। कल स्कूल 6.30 बजे तक खुले रहेंगे। इस बाबत समग्र शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयकों को निर्देश जारी कर दिया है। भारत सरकार की तरफ से मिले निर्देश के बाद समग्र शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलो में चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर लैंडिंग का लाइव प्रसारण का निर्देश दिया है।

जारी निर्देश के मुताबिक सभी स्कूलों, केजीबीवी, पोटा केबिन में कल 5.30 बजे से 6.30 तक विशेष सभा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। वहीं जहां लाइव प्रसारण नहीं हो सके, वहां अगले दिन सुबह की सभा में इसकी रिकार्डिंग दिखाने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version