संदीप वोरा बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव: यूथ कांग्रेस चुनाव में टॉप-5 में रहे संदीप, युवाओं में गजब है संदीप का क्रेज

दुर्ग। दुर्ग शहर से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के बेटे एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे मोतीलाल वोरा के पोते संदीप वोरा ने युवा कांग्रेस चुनाव में महासचिव के पद पर नामांकन भर चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें 17 हजार से भी अधिक वोट प्राप्त हुआ एवं वे टॉप 5 महासचिव के रूप में निर्वाचित हुए हैं। शनिवार को नतीजे आने के बाद से ही वोरा निवास में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है एवं संदीप को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

संदीप ने सभी युवा साथी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एक माह तक भीषण गर्मी में कड़े नियमों एवं आर्टिफिशियल इंटिलिजेन्स की मॉनिटरिंग के बीच चली निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में मतदान करवाने के लिए जिस तरह का जोश उमंग एवं उत्साह साथियों ने दिखाया उसका परिणाम आज सभी के सामने है।

संदीप वोरा ने आगे कहा की सबसे खास बात यह रही कि इस चुनाव में हमने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की युवा हितैषी योजनाओं के कारण कांग्रेस से जुड़ने के लिए युवाओं में एक ललक देखी। माननीय राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन एवं आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस आने वाले समय मे संगठन एवं शासन के बीच की कड़ी बनकर युवा हितों में कार्य करने सदैव तत्पर रहेगा। एवं शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने मिशन मोड पर कार्य करेगा।

दुर्ग जिला अध्यक्ष के रूप में संदीप वोरा के खास समर्थक माने जाने वाले आयुष शर्मा ने भी 5 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है। संदीप ने प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए आकाश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष जयंत देशमुख एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा, अजीत यादव, गोपी सोनकर समेत समस्त निर्वाचित साथियों को बधाई दी है।

Exit mobile version