भोले बाबा और मां पार्वती की संगीत संध्या: खुर्सीपार में जमकर थिरके श्रद्धालु, दिल्ली की झांकियों में देखने को मिली भोले की लीला, अब 1 मार्च को निकलेगी बाबा की बारात

खुर्सीपार अग्रसेन भवन में आयोजित हुई संगीत संध्या

– दया सिंह के एक बुलावे पर पहुंचे शहर के गणमान्य लोग

– 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलेगी भोले बाबा की बारात

– मेयर नीरज पाल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

– भजन सम्राट मनोज और उनकी टीम की प्रस्तुति के कायल हुए श्रद्धालु

– न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित हुई भजन-संध्या


भिलाई। भिलाई शहर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भोले बाबा की बारात से पहले गुरुवार शाम को संगीत संध्या का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे से संगीत संध्या की शुरुआत हुई जो देर रात तक चली। न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में यह रंगारंग आयोजन हुआ। दिल्ली के भजन सम्राट मनोज अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दिया। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, पिछले वर्ष की तरह इस साल भी संगीत संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भोले बाबा और मां पार्वती की झांकी देखने को मिली। शिव-पावर्ती विवाह से लेकर तांडव नृत्य देखने को मिला। इसके अलावा सुदामा के चरित्र का भी झांकियों में चित्रण किया गया। शिव भोले की अन्य लीलाएं भी श्रद्धालुओं ने देखी।

बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर नीरज पाल मौजूद रहें। उन्होंने आयोजन को काफी सराहा और भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता में रतनलाल अग्रवाल ने की। उन्होंने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सराहा और आने वाले दिनों में भव्य आयोजन की शुभकामनाएं दी। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा पार्षद व पूर्व नेता रिकेश सेन, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, पार्षद भोजराज सिन्हा, महेश वर्मा, श्यामसुंदर राव, वीणा चंद्राकर, पीयूष मिश्रा, लक्ष्मी साहू, गिरीजा बंछोर, लक्ष्मी दिवाकर, सरिता बघेल, पिंकी साहू, स्मिता दोड़के, मुकेश अग्रवाल, शकुंतला साहू, विनोद चेलक समेत अन्य भाजपा पार्षद मौजूद रहें।

राधाकृष्ण संग खेली फूलों की होली
अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, संगीत संध्या में राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई। राधाकृष्ण के भेष में पहुंचे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। सबका मन मोह लिया और सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर शिव-पार्वती की संगीत-संध्या में खो गए। दया सिंह ने बताया कि संगीत-संध्या में पहुंचे सभी लोग थिरकते रहे। भोले बाबा की बारात में शामिल होने की अपील की गई है। 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा की बारात निकलेगी।

15 हजार कार्ड बांटे गए, इस बार भव्य
आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, शासन-प्रशासन, डॉक्टर, वकील, पुलिस, व्यापारी, महिला समेत सभी वर्गों के लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें कार्ड का इंतजार था। हर बार भिलाई के सभी वर्गों को आमंत्रण दिया जाता है। सभी ने आश्वास्त किया है कि वे 1 मार्च को भिलाई में निकलने वाले भोले बाबा की बारात में शामिल होंगे। आज कपड़ा, अनाज, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य क्षेत्र के व्यापारियों को आमंत्रण दिया गया है।

महिलाएं निभा रहीं जिम्मेदारी, हर घर से निकल रही आमंत्रण देने
महिला विंग की अध्यक्ष मंजू मिश्रा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पुष्पा सिंह,, सुनीता देवी, रजविंदर कौर, तारिणी शर्मा, बिलोतिन जैसवाल, हेमलता बिसाई, सरस्वती यादव, लक्ष्मी चौहान, शोभा सरोज, सुशीला देवी, बेबी शर्मा, पुष्पा यादव, प्रीती शर्मा, किरण लहरे, पुष्पा रावत, अनीता यादव, साधना चतुर्वेदी, चंदा तिवारी, अनीता रावत, ममता राठी, सुलोचना अग्रवाल, विद्या सिंह, अर्चना गोस्वामी, आनंदी वर्मा, अपर्णा दत्त, त्रिलोकी वर्मा, मनाली दत्ता, श्यामला यादव, उजाला नन्द, मंजू वर्मा, मधू कुमारी, सीमा प्रधान, राधा देवी समेत अन्य आमंत्रण कार्ड देने के लिए घर-घर जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पहली फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज:...

CG महासमुंद। छत्तीसगढ़ में पहली बार विदेशियों विषयक अधिनियम (फॉरेनर एक्ट) के तहत मामला दर्ज करते हुए महासमुंद पुलिस ने बांग्लादेशी चोर गिरोह और अंतर्राष्ट्रीय...

CG में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से...

जशपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में...

CGMSC Scam – 5 अधिकारी गिरफ्तार: EOW ने सीजीएमएससी...

CG रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी अधिकारियों...

विधानसभा बजट सत्र का समापन : स्पीकर रमन सिंह...

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन भाषण में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर...

ट्रेंडिंग