रायपुर। छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) संजीव कुमार कटियार होंगे। संजीव कुमार कटियार, एनके बिजौरा की जगह लेंगे। इसके बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।


एनके बिजौरा चीफ इंजीनियर से डायरेक्टर बने थे और फिर मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। अब राज्य शासन ने उनकी जगह कोरबा पश्चिम एचटीपीएस के ईडी संजीव कुमार कटियार को मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनाया है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के एक साल तक के लिए की गई है।


