इस्पात मंत्री तक पहुंचा BSP कर्मियों की समस्याओं का पुलिंदा: राज्यसभा सांसद सरोज ने इस्पात मंत्री सिंह से मुलाकात की… बताई कर्मियों की समस्या, सेक्टर-9 अस्पताल की तस्वीर बदलने की पहल, मंत्री बोले-जल्द आएंगे भिलाई

भिलाई। बीएसपी कर्मियों की समस्या और भिलाई से संबंधित समस्याओं को आज राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रमुखता से केंद्रीय इस्पात मंत्री के समक्ष रखा। नई दिल्ली में मुलाकात करने पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह से मुलाकात की।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों समेत सेवानिवृत्त कर्मचारियों भिलाई में निवास करने वाले नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने जानकारी देते हुए इस्पात मंत्री को बताया कि भिलाई के सेक्टर-9 में स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को दो दशक पहले तक चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अग्रणी संस्थान हुआ करता था।

विगत कुछ वर्षों से संयंत्र की उदासीनता के कारण इस संस्थान में न केवल सिर्फ चिकित्सा सुविधाओं की कमी हुई है बल्कि अनुभवी चिकित्सकों की संख्या अभी ज्यादा नहीं है।

इन सभी समस्याओं का निराकरण की मांग राज्यसभा सांसद सरोज द्वारा की गई जिसे स्वीकारते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्री आरसीपी सिंह द्वारा निर्धारित समय सीमा पर निराकरण की बात कही गई और कहा कि जल्द ही स्वयं संयंत्र का दौरा करेंगे।