PHOTO’S: शिवपुराण कथा सुनने पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय…पंडित प्रदीप मिश्रा ने सरोज को भेंट दिया बेलपत्र, देखिए तस्वीरें

भिलाई। रायपुर के गुढ़ियारी में चल रहे शिवपुराण कथा सुनने के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कथास्थल पहुंची। जहां भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राज्यसभा सांसद सरोज को बेलपत्ता भी दिया।

सरोज ने पल्लू से बेलपत्ता लिया। इसके आयोजनकर्ता बसंत अग्रवाल से भी मुलाकात हुई। इस विशाल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी गई। कहा, शिवजी की कृपा आप सब पर बनी रहे। आपको बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं।

आयोजन में पहुंचने वाली भीड़ की वजह से पंडाल भी छोटा पड़ गया है। लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए आयोजन समिति के अलावा प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी काफी इंतजाम किया है। ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो।

Exit mobile version