दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कई ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव हुआ। परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को सरपंच घोषित कर दिया गया है। वैसे ही आज
आज ग्राम पंचायत जेवरा में उपसरपंच का चुनाव हुआ। जिसमे 2 प्रत्याशी मैदान मे थे। एक कैंडिडेट पूर्व सरपंच प्रशांत गौतम जो अभी वार्ड 1 से पंच है और संतोष साहू(सुनील) जो वार्ड 19 से पंच है। प्रशांत कुमार गौतम को 14 मत मिले, संतोष साहू(सुनील) को 07 मत मिले। प्रशांत कुमार गौतम ने उपसरपंच पद पर जीत हासिल की।

वर्तमान सरपंच धनेश नागवंशी के खेमे से संतोष साहू मैदान में थे। गांव की जनता ने जो पंच चुनकर ग्राम पंचायत में भेजा था, उन पंचों ने प्रशांत कुमार गौतम के उपर भरोसा जताकर धनेश नागवंशी को जोर का झटका दिया है। आज इस चुनाव कार्यक्रम में कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर पीठासीन अधिकारी देवांगन, सचिव अनिल दुबे, कंप्यूटर ऑपरेटर उमेशवरी पटेल उपस्थित थे|
