सड़क हादसे में SBI AGM की बेटी की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसे में 21 साल की युवती की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की युवती अपने पिता के लिए दवाई लेने के लिए निकली थी। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एक्सीडेंट करने के बाद भीड़ की पिटाई के डर से कार चालक कार खम्हारडीह थाना में छोड़ कर मौके से फरार हो गया। कार नंबर के आधार पर पुलिस कार चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, 21 साल की श्रेष्ठा सत्यपथी अमलतास सोसाइटी की रहने वाली थी। वह स्कूटी में घर से VIP रोड होते हुए तेलीबांधा चौक की ओर जा रही थी। तभी सर्विस रोड पर सामने से आ रही SUV हेक्टर से भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद श्रेष्ठा स्कूटी से नीचे गिर गई। जिससे उसकी नाक और सिर पर गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा। एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे एक युवक-युवती ने श्रेष्ठा को अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। जिस वजह से उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल श्रेष्ठा के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद SUV चालक ने कुछ देर बाद गाड़ी को खम्हारडीह थाने में जाकर खड़ी कर भाग गया। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि श्रेष्ठा के पिता अवेश सत्यपथी SBI बैंक में AGM के पद पर है।