भिलाई। DPS भिलाई में आज पैरेंट्स ने जमकर बवाल किया। 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोप पर सवाल का जवाब मांगने बड़ी संख्या में पालक स्कूल पहुंचे हैं। इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ पालकों की बैठक जारी है। पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने पालकों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ऐसी कोई घटना स्कूल में नहीं हुई है।

घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस टीम ने स्कूल में जाकर जांच की, लेकिन उसने भी ऐसी कोई शिकायत मिलने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा कि शिक्षा विभाग की ओर से गठित जांच टीम ने भी इस मामले की जांच की है। हालांकि शिक्षा विभाग ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है। इधर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने इस आशय की खबरों को भ्रामक बताया है।
बच्ची से नहीं हुआ है दुष्कर्म : एसपी
एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए बिना किसी लिखित सूचना के ही अपराध इकाई की टीम से जांच कराई। परिजनों, बच्ची के क्लास टीचर, प्रधानपाठिका व आया तथा डॉक्टर से भी पूछताछ की गई। डॉक्टर ने बच्ची के साथ प्रथम दृष्टया कोई दुष्कर्म नहीं होना बताया। परिजनों ने इस मामले में किसी प्रकार की जांच नहीं चाहने का भी अनुरोध किया है।