स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली है 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले क्लर्क या जूनियर एसोसिएट के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन काफी समय से हो रहे हैं और कल यानी 7 दिसंबर इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट थी. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि एसबीआई के इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इन भर्तियों के लिए 10 दिसंबर 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है.
जल्द उठा लें मौके का फायदा
वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से पहले आवेदन न कर पाए हों, वे अब इस मौके का फायदा उठाएं और तुरंत अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sbi.co.in. एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2023 है.
कैसे होगा सेलेक्शन
एसबीआई के इन पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी जिसमें कैंडिडेट्स की छंटनी होगी. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स अगले चरण यानी मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. एग्जाम डेट्स अभी नहीं आयी हैं. मोटे तौर पर केवल ये कहा जा सकता है कि प्री परीक्षा का आयोजन जनवरी में और मेन्स परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 के महीने में किया जाएगा.
जानिए आवेदन से जुड़ी दूसरी जरूरी बातें
- एसबीआई के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो.
- आयु सीमा 20 से 28 साल तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलेगी.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी.
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.
- सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 26 से 29 हजार रुपये के बीच है.