रायपुर में स्कूल अनलॉक: शत प्रतिशत खुलेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब स्कूल और आंगनवाड़ी खोले जाएंगे। नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के सभी स्कूलों को खोले जाएंगे। लगातार कोरोना के मामले प्रदेश में कम हो रहे हैं। जिसके चलते रायपुर कलेक्टर ने स्कूल और आंगनवाड़ी खोलने का आदेश जारी किया है।

कलेक्टर के आदेश में यह साफ लिखा है कि सभी जगहों पर कोरोना के नियम का पालन किया जाए। शत प्रतिशत संख्या के साथ कोरोना के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा।

पिछले सप्ताह कलेक्टर ने सोमवार के दिन से छठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को शुरू करने का आदेश दे दिया था। रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया है।

Exit mobile version