रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बाद अब जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं (विद्यालय एवं महाविद्यालय) को 8 फरवरी से संचालन की अनुमति दी गई है। कलेक्टर भीम सिंह ने यह आदेश जारी किया है।
आपको बता दे की जिले में दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे थे। यहां 9 दिन पहले ये आंकड़ा 200 के ऊपर जा रहा था। मगर पिछले कुछ दिनों से ये केस कम हुए हैं।
साथ ही संक्रमण दर घटकर 3 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने ये आदेश जारी किया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करना होगा।