प्रदूषण के कारण राजधानी में 5वीं तक के स्कूल बंद, बच्चों की आउटडोर एक्टिविटी पर भी रोक, ट्रकों की एंट्री बैन

5वीं तक स्कूल बंद, ट्रकों की एंट्री बैन

नई दिल्ली। नोएडा प्रशासन ने शुक्रवार से 8वीं तक के बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन लेने का फैसला किया हैSchool Closed in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है। राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह AQI (Air Quality Index) 600 तक पहुंच गया। इसके बाद नोएडा की तर्ज पर यहां भी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में पांचवीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी। वहीं इससे बड़ी कक्षा में आउटडोर एक्टिविटी बंद रहेंगी। केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ऑड-ईवन लागू किया जा सकता है। भाजपा ने दिल्ली सरकार से स्कूल बंद करने की मांग की थी। इस बीच, केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं।

शुक्रवार सुबह छह बजे के एक्यूआई के मुताबिक दिल्ली के लगभग हर इलाके में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में है। सरकारी वेबसाइट aqicn.org के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 628 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, ओखला में 510, वजीरपुर में 469 और रोहिणी में 527 तक एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी 600 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। aqicn.org के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 11 में 610 और गुरुग्राम के विकास सदन इलाके में एक्यूआई 607 पर पहुंच गया है।

यह प्रदूषण उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है, जिनके फेफड़े कमजोर हैं। यही कारण है कि बच्चों के साथ ही बुजुर्गों से ऐसे माहौल में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। जो युवा बाहर जा रहे हैं, उन्हें मास्क लगाने को कहा जा रहा है। अस्पतालों में सांस की तकलीफ वाले मरीज बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में कैसे कम होगा वायु प्रदूषण
दिल्ली में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए कुछ जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार शाम को राजधानी में गैर-जरूरी सामान ले जा रहे डीजल ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं राजधानी में निर्माण गतिविधियों को भी रोक दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: प्रदेश सरकार ने...

रायपुर। राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न...

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....