अपडेट: दुर्ग में अटलजी की प्रतिमा पर बवाल…दिनभर विवाद के बाद शाम को स्थापित हुई प्रतिमा, SP समेत आला अफसर पहुंचे, सांसद विजय भी रहे मौजूद

भिलाई। छत्तीसगढ़ के VVIP जिले दुर्ग में बड़ा बवाल हुआ है। भिलाई के कैंप क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति को बिठाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई है। कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ है। दोनों पार्टियों के बीच में जमकर मारपीट भी हुई है।

कांग्रेस पार्षद मन्नान नरे बताया कि, कांग्रेस विधायक के मद से गार्डन का विकास हुआ है। वो लोग यहां ओपन जिम बनाना चाहते थे, लेकिन भाजपा सांसद विजय बघेल औऱ भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने यहां अपने समर्थकों के साथ अटल जयंती का कार्यक्रम रखा। इसके बाद वो लोग यहां अटल विहारी वाजपेयी की मूर्ति बैठा कर राजनीती कर रहे हैं।

इस वजह से कांग्रेस औऱ भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई है। स्थिति कण्ट्रोल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। माहौल सांप्रदायिक ना हो जाए और यहां ज्यादा हिंसा न हो जाए। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। छावनी CSP प्रभात कुमार, भिलाई नगर CSP निखिल रखेचा और क्राइम CSP नसर सिद्दकी भी मौके पर मौजूद हैं। मोहल्ले के लोगों को अपने घरों से बाहर ना निकलने और उपद्रव न करने की हिदायत दी जा रही है।

इस मामले में आईपीएस एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार ने कहा कि, आज भिलाई निगम के वार्ड क्रमांक 37 संत रविदास नगर में चटाई क्वार्टर मोहल्ले में स्थित अटल स्मृति उद्यान में प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण को लेकर दो पक्षों के मध्य विवादास्पद स्थितियां उत्पन्न हुई थीं।

इस दौरान वे स्वयं मौजूद थे, दोनों ही पक्षों के मध्य हाथापाई एवं धक्का-मुक्की की स्थितियां बनीं परंतु उनके ऊपर किसी के द्वारा कोई सीधा हमला या जानबूझकर असहज करने वाला धक्का नहीं दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई चोट या खरोंच नहीं आई है, उन पर पथराव किए जाने की बात पूर्णतः गलत है।


एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा लोगों पर या लोगों द्वारा किसी पुलिसकर्मी पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस साथ सहयोग किया और एक आदेश पर दोनों पक्षों की भीड़ 5 मिनट के भीतर तितर-बितर हो गई। फिलहाल अटल स्मृति उद्यान में व्यवस्था बहाल है और पुलिस की उपस्थिति बनी रहेगी।

Exit mobile version