दुर्ग में IAS की ताबड़तोड़ रेड; SDM लक्ष्मण तिवारी ने शहर के बड़े बार और क्लब में किया सरप्राइज चेक, इस बड़े बार में पाई गई शराब के स्टाक से लेकर लाइसेंस में भारी गड़बड़ी… इन जगह हुई कार्रवाई, कई अरेस्ट… IAS तिवारी ने ली जमकर क्लास; देखिये वीडियो

  • दुर्ग SDM ने बीती रात शहर के कई बार में मारा छापा
  • IAS ने गड़बड़ी पकड़ कर संचालक को लगाई फटकार
  • आबकारी विभाग और पुलिस विभाग भी कार्रवाई में था शामिल

दुर्ग। बीती रात जिले में तब तहलका मच गया जब दुर्ग जिले के तेज तर्रार SDM IAS लक्ष्मण तिवारी ने शहर के कई बार व रेस्टोरेंट और देर रात तक संचालित चाय-पान ठेला में रेड मारी। दुर्ग में इस दौरान पुलगांव रोड स्थित शहर के सबसे बड़े क्लब प्लेजर क्लब में शराब के स्टॉक से लेकर लाइसेंस में भारी गड़बड़ी पाई गई। वहीं शहर के बीच में बस स्टैंड स्थित पंजाब बार में देर रात एक बजे तक खुला पाया गया। छापेमारी की कार्रवाई में प्लेजर क्लब मैनेजमेंट बहुत कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा था लेकिन कड़क मिजाज के IAS तिवारी ने गड़बड़ी पकड़ ली।

एसडीएम तिवारी ने होली के त्यौहार को देखते हुए तय समय के बाद देर रात खुलने वाले बार रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। सबसे पहले रात 10 से 11 बजे उन्होंने धमधा रोड स्थित गोल्डन बार और अंजोरा स्थित प्लेजर में छापा मारी। गोल्डन बार में जांच के दौरान उन्होंने यहां के किचेन, बार, लिकर स्टॉक की जांच की। यहां के संचालक से वहां पब चलाने के दस्तावेज मांगे। किचेन की जांच करने पर उन्हें एक ही फ्रिज में वेज और नॉनवेज साथ में रखा हुआ मिला। इसे लेकर उन्होंने संचालक को जमकर फटकार लगाई।

देखिये वीडियो :-

इसके बाद IAS तिवारी अंजोरा प्लेजर क्लूं एंड बार में पहुंचे। उन्होंने शराब की सेल और स्टॉक का रिकार्ड मिलाया। गुमास्ता लाइसेंस चेक किया, तो जितने कर्मचारी दिखाए गए थे, उसके अलावा कई अन्य कर्मचारी भी वहां काम करते हुए मिले। दोनों ही जगह बिना लाइसेंस सिरगटे और तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे थे।

रात 11.30 बजे दुर्ग एसडीएम दुर्ग पुलगांव क्षेत्र में स्थित शहर के सबसे बार और रेस्टोरेंट प्लेजर में पहुंचे। यहां उनके द्वारा खाने के सैंपल लिए गए। देर रात होटल की सुनसान जगह पर बैठे लड़के लड़कियों को वहां से जाने कहा गया। इस दौरान उन्होंने यहां के बार की भी जांच की। जांच में पाया गया कि बार मैनेजर अपने रजिस्टर में जो शराब का स्टॉक दिखाया था उससे कहीं अधिक सेल हुई थी। दुर्ग एसडीएम ने कहा कि यह तभी संभव है जब वहां अवैध शराब बेची जा रही हो।

इस दौरान उन्होंने बार में शराब का स्टॉक चेक किया, जहां काफी कम स्टॉक मिला। बताया जा रहा है कि दुर्ग एसडीएम के साथ आबकारी के कई अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि, इन्हीं में से किसी ने होटल के मालिक को फोन करके रेड की जानकारी दे दी थी। जिससे वहां अवैध शराब जब्त नहीं हो पाई। गुमास्ता में दर्शाए कर्मचारियों से अधिक लोग काम करते पाए गए। तिवारी ने बार के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

इसके बाद दुर्ग एसडीएम देर रात एक बजे दुर्ग बस स्टैंड स्थित पंजाब बार और इसके बाद शहर के पंढरपुरी चाय दुकान पहुंचे। पंजाब बार का शटर बंद था, लेकिन अंदर 8-10 लड़के शराब पार्टी मना रहे थे। बार संचालक सनी सिंह के पास एक काउंटर चलाने का लाइसेंस था, लेकिन वो दो-दो काउंटर चलाकर शराब बेच रहा था।

दुर्ग एसडीएम ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी कि पंजाब बार में रात 3 बजे तक लोग बैठकर शराब पीते हैं। इतना ही नहीं सनी के पास तीन-तीन पैनकार्ड मिले। इसको लेकर भी एसडीएम ने फटकार लगाई। जब वो बार से करीब डेढ़ बजे निकल रहे थे तो तीन लड़के वहां पहुंचे। पूछने पर उन्होंने बताया कि बार 3 बजे तक चलता है वो लोग यहां शराब पिने आते हैं।

इसके बाद वो दुर्ग शहर में रात 3-4 बज तक खुलने वाले पंढरपुरी चाय दुकान पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में लड़के चाय सिगरेट पी रहे थे। एसडीएम ने चहां 4-5 लोगों को गिरफ्तार किया, तो वहीं दुकान के दस्तावेज जब्त कर सोमवार को एसडीएम कोर्ट में बुलाया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में जुआरियों के फड़ पर रेड: पुलिस ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजातालाब क्षेत्र में जुआ खेलते 10 आरोपी को...

शराब घोटाला मामला: अनिल टुटेजा को कोर्ट में किया...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले के आरोपी पूर्व IAS अनिल टुटेजा को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने टुटेजा की न्यायिक...

राष्ट्रपति की मौत: प्रेजिडेंट इब्राहिम रईसी की हेलीकाप्टर क्रैश...

तेहरान। ईरान के राष्टपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर है. ईरानी बचाव दल रेड क्रिसेंट घंटों की मेहनत के बाद...

बारिश पूर्व नाला साफ-सफाई कार्य का मेयर बाकलीवाल ने...

दुर्ग। दुर्ग निगम का अमला आने वाले बारिश के मौसम में जल भराव की स्थिति से बचने के लिए लगातार प्रयासरत है। नगर पालिक...

ट्रेंडिंग