पाटन में कालाबाजारी करने वाले पर कार्रवाई: सोनपुर में ज्यादा दाम पर बेच रहे थे खाद…कृषि विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई, गोदाम को किया गया सील

भिलाई। दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में कृत्रिम कमी बताकर अधिक दामों में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कृषि विभाग कुम्भकर्णीय नीद से जागी और आनन-फानन में तत्काल छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे पाटन विकाखण्ड के सरहदी ग्राम पंचायत सोनपुर के साहू ट्रेडर्स में कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा, जहाँ अधिक मात्रा में भंडारण कर निर्धारित दाम से अधिक पर खाद बेचा जा रहा था। कृषि विभाग को यहां व आसपास 500 रुपए में खाद बेचे जाने की लगातर शिकायत क्षेत्रवासियों से मिल रही थी। कृषि छापामार दस्ता ने कार्यवाही में 560 बोरी खाद जब्त की है। वहीं दुकान सहित उनके खाद गोदाम को सील कर दिया गया है। बता दें, क्षेत्र के किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं। और अधिक दाम पर खाद खरीदने के लिए मजबूर थे।इससे तंग आकर किसान शिकायत कर रहे थे। यहां यूरिया के अलावा और भी अन्य खाद रखे जाने की संभावना जताई जा रही है। कृषि अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भिलाई टाइम्स को बताया कि यहां अधिक दाम पर खाद बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी। खाद के कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Exit mobile version