भिलाई। पुलवामा में हुए शहीदों को याद और उनके सम्मान में 14 फरवरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम स्मृति नगर तालाब, काली बाड़ी के पास आयोजित किया गया है। इसमें 31 हजार दीये जलाकर शहीदों की वीरता, बहादुरी व पराक्रम को सलाम कर देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा। आयोजक रोहन सिंह ने बताया कि, कार्यक्रम में भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें व जय हिद के जयघोष के साथ शहीद जवानों की वीरता को याद किया जाएगा। छात्रों ने राष्ट्र हित में आगे आते हुए शहीदों के सम्मान में एक दिया जलाने की अपील की है। बता दे, शंकराचार्य कॉलेज के छात्र हर वर्ष पुलवामा के शहीदों की बरसी मनाते आ रहा है। पहली बरसी में भी यहां के छात्रों ने 21 हजार दीये जलाकर श्रद्धांजलि दी थी।