Bhilai Times

श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर की सीटें इस बार भी फुल, पहले चरण की काउंसिलिंग में भर गई सीटें… ऐसा करने वाला रायपुर का एकमात्र कॉलेज

श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर की सीटें इस बार भी फुल, पहले चरण की काउंसिलिंग में भर गई सीटें… ऐसा करने वाला रायपुर का एकमात्र कॉलेज

रायपुर। श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर (SSIPMT) ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। अपनी बेस्ट फैकल्टी, रिसर्च-इनोवेशन और प्लेसमेंट की बदौलत इस बार भी सीटें फुल हो गई है। ऐसा करने वाला रायपुर का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज है। जिसकी सारी सीटें पहले चरण की काउंसिलिंग में ही फुल हो गई है। श्रीगंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी और श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर के डायरेक्टर निशांत त्रिपाठी ने बताया कि, इंजीनियरिंग की 570 सीटों में से 550 सीटें भर गई हैं। बाकी शेष सीटों का अलॉर्टमेंट जल्द हो जाएगा। पिछली बार भी हमारी सीटें भर गई थी। इस बार सीटें जल्दी भर गई हैं, क्योंकि इसके पीछे हमारे संस्थान की मेहनत है। रिसर्च-इनोवेशन, कैंपस प्लेसमेंट, फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के अलावा अन्य चीजों पर फोकस काम कर रहे हैं। इसीलिए हमारी सारी सीटें पहले चरण की काउंसिलिंग में भर गई है। अब 18 अगस्त से एडमिशन का दौर शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रोसेस शुरू हो गया है। अगर किसी छात्र को किसी भी प्रकार के डाउट्स हैं तो वे कॉलेज कैंपस विजिट कर अपना समाधान करा सकते हैं।


Related Articles