Bhilai Times

टीचर के साथ हादसा: दोस्तों के साथ घूमने गए थे, डूबने से हो गई मौत… इंतजार कर रहे माइलस्टोन के बच्चे

टीचर के साथ हादसा: दोस्तों के साथ घूमने गए थे, डूबने से हो गई मौत… इंतजार कर रहे माइलस्टोन के बच्चे

भिलाई। स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद घूमने निकले माइलस्टोन अकेडमी के गणित के टीचर एएन मिश्रा मनगट्टा में हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में टीचर की जान चली गई। जब गुरुवार को बच्चे स्कूल पहुंचे तो वे टीचर का इंतजार करते रहे, लेकिन टीचर कैसे आते। माइलस्टोन अकेडमी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि, खपरी में मैथ्स पढ़ाने वाले एएन मिश्रा 15 अगस्त को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद घूमने निकल गए। मनगट्‌टा में एक खदान में भरे पानी में वे और उनके दो दोस्त डूब गए। इससे तीनों की मृत्यु हो गई। जब यह सूचना स्कूल को मिली तो 16 अगस्त की छुट्‌टी कर दी गई। 17 अगस्त को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो अपने प्रिय टीचर का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें कौन वापस ला सकता था। बच्चों को जब इस अनहोनी की खबर लगी तो बच्चे रुआंसे हो गए।

माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने बताया कि, एएन मिश्रा जी आकर्षक व्यक्तित्व, उच्च चरित्र एवं नम्र व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वे पिछले 8 वर्षों से माइलस्टोन अकेडमी में बच्चों को गणित पढ़ा रहे थे। वे काबिल गणित प्राध्यापक होने के कारण विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने शिक्षण के 8 सालों में कभी भी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। अध्यापन में उन्होंने हमेशा ही उच्च गुणवत्ता बनाए रखी। बता दें कि एएन मिश्रा की पत्नी व छोटे बच्चे हैं। माइलस्टोन अकेडमी में आज स्व. एएन मिश्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।


Related Articles